Homeसीकरबीमारियों से बचाव व इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय...

बीमारियों से बचाव व इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय जरूरी-किनसरिया

निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ
हरसौर|स्मार्ट हलचल|मंगलवार को ग्राम पीलवा के राजकीय आयुर्वेद औषधालय में आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय निशुल्क अंतरंग क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा का शुभारम्भ हुआ। शिविर का शुभारम्भ पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, अतिरिक्त निदेशक मुख्यालय अजमेर डॉ रमेश मीणा, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ गोविंदसहाय शर्मा ने किया। शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक किनसरिया ने कहा कि
आयुर्वेद के अनुसार अधिकांश बीमारियों का मूल कारण अनुचित भोजन और जीवन शैली है। बीमारियों से बचाव व इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय बेहद जरूरी है। शिविर प्रभारी डॉ गोविंद चोयल ने बताया कि शिविर में पाइल्स, फिस्टुला, फिशर के 35 रोगी भर्ती किये तथा पंचकर्म के 90 एवं अग्निकर्म के 47 रोगी स्वर्ण प्राशन के लिए 107 बच्चों को नामांकित किया गया। उसके साथ ही अन्य रोगों से संबंधित 275 रोगियों को चिकित्सा दी गई। शिविर 11 दिसम्बर तक चलेगा। कार्यक्रम में प्रदीप सिंह पीलवा, शिंभूपूरी गोस्वामी, नरेंद्रसिंह मोड़ी खुर्द , रामलाल बाजडोलिया, सोहननाथ गर्वा, भंवरलाल, गोविंदसिंह आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं सरपंच गण उपस्थित रहे। शिविर सह प्रभारी डॉ श्रवण सिंह चारण व डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद विभाग के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ आशीष सोनी, डॉ पंकज पोटलिया, डॉ हरवीर सांगवा, डॉ प्रेम प्रकाश के द्वारा सर्जरी की जाएगी तथा संभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा विभिन्न रोगों के आयुर्वेद विशेषज्ञों के द्वारा सेवाएं दी जाएगी। रोगियों के रहने, खाने, औषधियो की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। इन रोगों से पीड़ित व्यक्ति आयुर्वेद औषधालय पीलवा में ज्यादा से ज्यादा पूर्व रजिस्ट्रेशन 7733864573 पर करवाकर लाभ ले सकते हैं। शिविर में क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा द्वारा अर्श (मस्सा), भगंदर (फिस्टुला), फिशर एवं अन्य गुदगत रोगों की शल्य चिकित्सा द्वारा एवम समस्त रोगों की ओपीडी सेवाओं के साथ-साथ पंचकर्म, अग्निकर्म चिकित्सा एवं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा रोगियों को लाभान्वित किया जाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES