भीलवाड़ा । प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदार नगर डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकान्त व्यास और उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ महाराज सिंह के नेतृत्व में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदार नगर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई की गई।जिसका उद्देश्य औषधालय में रोगियों को साफ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना रहा।इसी के साथ योग प्रशिक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ और ममता जाट ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर में योग अभ्यास कराया। डॉ सरफराज अली खान ने औषधालय में आशा एएनएम की मासिक बैठक ली।जिसमें आशा एएनएम को गांव देहात की महिलाओं के स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग करने हेतु निर्देशित किया।उक्त बैठक में आयुर्वेद नर्स माधुरी मीणा, एएनएम आशा सेन सहित आशा मनु जीनगर,रामप्यारी गाडरी,सीता माली, पुष्पा चौधरी उपस्थित रही।













