Homeभीलवाड़ाआयुष्मान भवः अभियान के तहत आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में जिले...

आयुष्मान भवः अभियान के तहत आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में जिले के गरीब व बुजुर्ग नागरिकों को मिलेगा 4 निःशुल्क मेडिकल जांच सुविधाओं का लाभ

21 अगस्त से गरीब व बुजुर्ग नागरिक ले सकेगें निःशुल्क जांच का फायदा

भीलवाडा, 12 अगस्त। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत हैल्थ मेलां का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपस्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किये जावेगे। राज्य सरकार के सकल्प पत्र के बिन्दू संख्या 4.19.1 की पालना में प्रदेश के गरीब एवं बुजुर्ग नागरिकों को प्रत्येक वर्ष 4 मेडिकल जाँच चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों के दौरान निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी।

*यहां आयोजित होगें मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर*-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने यह जानकारी देकर बताया कि आरोग्य शिविर भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किये जाएगें। जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एसएचसी एएएम) पर माह के प्रत्येक शनिवार को, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (पीएचसी एएएम) पर माह के प्रत्येक गुरूवार को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर माह के प्रत्येक बुधवार को, जिला चिकित्सालय पर माह के प्रथम एवं तृतीय शुक्रवार को तथा मेडिकल कॉलेज स्तर पर माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किये जाएगें। शिविर के दौरान सीएचसी, जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेजों में रैफर किये गये मरीजों को प्राथमिकता प्रदान कर निर्धारित शिविर में परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।

*गरीब एवं बुजुर्ग नागरिकों की होगी इन तिथियों पर 4 निःशुल्क मेडिकल जांच*-

सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने बताया कि “प्रदेश के गरीब एवं बुजुर्ग नागरिकों को प्रत्येक वर्ष 4 मेडिकल जाँच चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले आरोग्य शिविरों के दौरान निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। गरीब एवं बुजुर्ग नागरिकों की प्रथम जांच 21 अगस्त, 2024 को, द्वितीय जांच 1 अक्टूबर को, तृतीय जांच 1 दिसम्बर को तथा चतुर्थ मेडिकल जांच 10 मार्च, 2025 को चिकित्सा संस्थानों पर की जायेगी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर की जाने वाली 60 वर्ष से अधिक आयु वाले मरीजों की जांच की सूचना ओडीके एप पर की जायेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी एएएम), उप स्वास्थ्य केन्द्र (एसएचसी एएएम) पर आयोजित होने वाले ’मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर’ में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्धता एवं आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाई जायेगी।

*’मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर’ में दी जाने वाली सेवाएँ* :- शिविरों के दौरान गर्भावस्था एवं बच्चों के जन्म के समय देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, बचपन एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, संचारी रोगों का प्रबंधन, तीव्र सरल बीमारी एवं मामूली बीमारियों के लिए सामान्य ओपीडी सेवाएं, गैर-संचारी बीमारियों की स्क्रीनिंग, रोकथाम, नियंत्रण एवं प्रबंधन, सामान्य नेत्र एवं नाक, कान, गला, रोग सेवाएं, सामान्य मुख स्वास्थ्य सेवाएं, प्रौढ़ एवं उपशामक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, जलने एवं आघात सहित आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं तथा मानसिक स्वास्थ्य रोगों की स्क्रीनिंग एवं बुनियादी प्रबंधन की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी। साथ ही शिविर में रोगी का पंजीकरण, आभा आईडी बनाना, आयुष प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, निःशुल्क दवा, जांच एवं टेलीकन्सलटेशन सेवाएं, वैलनेस गतिविधियों का आयोजन इत्यादि द्वारा भी आमजन को लाभ प्रदान किया जायेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES