महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट तहसील कस्बे के मांडव ऋषि की तपोभूमि लघु पुष्कर मांडकला के पास में संचालित आजाद हिंद गौशाला नगर फोर्ट की मासिक बैठक बुधवार शाम 6:00 बजे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिवराज धाकड़ चैनपुरिया ने की। बैठक में गौशाला में व्याप्त समस्याओं के बारे में चर्चा की गई तथा चारा गोदाम के निर्माण एवं महाशिवरात्रि पर बालाजी की मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये जिसमें सुझाव आये की गौशाला की मासिक बैठक प्रत्येक महीने को आयोजित की जाए, प्रत्येक महीने के आय- व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाए एवं गौशाला समिति में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ा जाए इस अवसर पर शिवराज धाकड़, सत्यनारायण धाकड़ चेनपुरिया, अशोक रघुवंशी, महावीर चौधरी, आशाराम धाकड़ रतनपुरा, प्रद्युम्न सिंह राठौड़, शिवराज गुर्जर, रामस्वरूप धाकड़ एवं गौ सेवक सोजीलाल माली, इंद्रजीत सिंह, बृजमोहन पांचाल, अनिल सैनी, सुनील शर्मा,दीक्षांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।