Homeभीलवाड़ाआजादनगर में हुई चाकूबाजी की घटना पर त्वरित कार्यवाही, नामजद आरोपी पुलिस...

आजादनगर में हुई चाकूबाजी की घटना पर त्वरित कार्यवाही, नामजद आरोपी पुलिस गिरफ्त में

भीलवाड़ा । प्रतापनगर थाना पुलिस ने आजादनगर में हुई चाकुबाजी की घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी सुनिल सिंह को कर लिया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एएसपी पारस जैन, मुख्यालय के निर्देशन में एवं सज्जन सिंह वृताधिकारी, वृत शहर के निकटतम सुपरविजन में थानाप्रभारी राजपाल सिहं के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह था मामला

दिनांक 12.01.2026 को परिवादी तनवीर आलम पुत्र मोहम्मद हारून उम्र 30 साल निवासी बी-322 आजाद नगर भीलवाड़ा ने एमजीएच भीलवाड़ा में बयान दिया और बताया कि शाम को 8.30-9.00 बजे के बीच में वह घर पर था उसका चचेरा भाई मोहम्मद अख्तर पुत्र मोहम्मद आरिफ रंगरेज आया जिसने बताया कि उसका मोबाइल चीकू ढोली व सुनील ढोली ने छीन लिया इस पर वह उसके बड़े पापा आरिफ, आवेश व आरिफ के साथ मोहल्ले में मोबाइल छीनने वालों से बात करने के लिए गए थे इतने में चीकू ढोली व सुनील ढोली व इनकी औरतों ने घर से लकड़िया निकाली और उन पर हमला किया जिससे सुनील ढोली व चिकु ढोली ने चाकू निकाला और प्रार्थी, आरिफ मोहम्मद और आवेश के साथ मारपीट की इस दौरान उसके दाहिने पैर की जांघ पर चाकू लगा व आरीफ के सिने में दाहिनी तरफ व पेट पर और जांघ पर चाकू मारा और सिर पर भी चोटें आई तथा आदेश के भी चाकू से दाहिने जांघ पर चोट आई । चीकू दमामी व सुनील ढोली और उनके परिवार की औरतों व 5-7 दोस्तों ने मिलकर उन्हें जान से मारने के लिए हमला कर चोट पहुंचाई उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की ।

टीम द्वारा किया गया प्रयास

प्रकरण में घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा घटना की सुचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंच कर चाकुबाजी की घटना में संलिप्त आरोपी सुनिल सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

गठीत टीम के सदस्य

थानाप्रभारी राजपाल सिंह, भवानी सिंह आरपीएस, शिवराज सउनि थाना प्रतापनगर भीलवाडा, कांस्टेबल धीरज शर्मा (विशेष योगदान), सुरेश कुमार कोंस्टेबॉल (विशेष योगदान), कांस्टेबल सोराज, नरेन्द्र सिंह शामिल रहे ।

यह हुआ गिरफ्तार

सुनिल सिंह पिता गजेन्द्र सिंह रावणा राजपुत उम्र 26 साल निवासी खिवंसर जिला नागौर हाल नानुराम गुर्जर के मकान में किरायेदार प्रतापनगर स्कुल के पीछे, आजादनगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES