Homeराजस्थानजयपुर अलवरमहुवा में आजाद समाज पार्टी की जनसभा आयोजित, चंद्रशेखर आजाद और हनुमान...

महुवा में आजाद समाज पार्टी की जनसभा आयोजित, चंद्रशेखर आजाद और हनुमान बेनीवाल ने किया जनसभा को संबोधित,Azad Samaj Party in Mahuva

Azad Samaj Party in Mahuva

महुवा में आजाद समाज पार्टी की जनसभा आयोजित, चंद्रशेखर आजाद और हनुमान बेनीवाल ने किया जनसभा को संबोधित

महुवा (हर्ष अवस्थी)

। 20 नवंबर । स्मार्ट हलचल/महुवा विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी मुकुल भड़ाना के समर्थन में सोमवार को विशाल जनसभा का आयोजन महुवा स्थित हिंडौन रोड पर किया गया जिसमें आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने शिरकत की।

इस दौरान उमड़े विशाल जन सैलाब को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भाजपा ने देश के पहलवानों और किसानों के आंदोलनों को नजरंदाज किया है। उन्होंने राजस्थान की सरकारों को भ्रष्ट बताते हुए एक बार उनके गठबंधन को मौका देने की अपील की।

वहीं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अपने भाषण में कहा कि सभी को अपने सुखद भविष्य के लिए केतली के चुनाव चिन्ह पर वोट देना होगा। आजाद ने अपने भाषण में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और जननेता कांशीराम का भी जिक्र किया और उनके सपनों का भारत बनने की बात कही।

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार
कृष्णा गुर्जर भवनपुरा, गायिका मनीषा सैनी सीकर व सुप्रसिद्ध कलाकार लोकेश कुमार करौली आदि ने भाग लिया। कल से ही इस सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर थी।

महुवा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी मुकुल भड़ाना ने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सोमवार को हेलीकॉप्टर से महुवा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के राजस्थान प्रभारी सतपाल चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र कुमार भाटी, महेंद्र गुर्जर आदि मौजूद थे। प्रत्याशी मुकुल ने बताया कि महुवा में उनके होने से त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -