राजेन्द्र खटीक
जहाजपुर-स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा जिले में चार-चार विधानसभा क्षेत्रों में जिला अध्यक्ष चिरंजी लाल व जहाजपुर कोटडी विधानसभा प्रत्याशी भैरूलाल रेगर ने कहां की चार विधानसभा में आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी। भीलवाड़ा माडंल शाहपुरा और जहाजपुर पुरी तैयारी के साथ आजाद समाज पार्टी लड़ेगी चुनाव।सीआर, डीआर व पार्षद में पुरा दम खम के साथ चुनाव लडेगी। इसमें शामिल हुए कई कार्यकर्ता, विधानसभा अध्यक्ष प्रचार प्रसार मंत्री, जिला सचिव विधानसभा प्रभारी, पंचायत व बुत लेवल पर अध्यक्ष पद नियुक्त किया जाएगा ग्रामीण क्षेत्र में पुरी तैयारी के साथ टीम काम कर रही है जनता की आवाज बनेगी पार्टी हर मुद्दे पर आवाज उठाएगी।गरीब किसान मजदूरों की हक की लड़ाई के लिए मैदान में उतरेगी आजाद समाज पार्टी।यह जानकारी भैरू लाल रेगर ने बताई है।