Homeअजमेरअजमेर शरीफ में आजम खान ने लगाई हाजिरी, बोले- रूहानी ताकत मिली,...

अजमेर शरीफ में आजम खान ने लगाई हाजिरी, बोले- रूहानी ताकत मिली, लेकिन चुनौतियां अब भी बाकी

* *पहली बार ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ पहुंचे
*पगड़ी बांधकर सम्मानित किया

(हरिप्रसाद शर्मा )

अजमेर/ स्मार्ट हलचल|समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान को पहली बार ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ पहुंचे। उन्होंने बेटे अब्दुल्लाह आजम और करीबी साथियों यूसुफ मलिक व अनवर के साथ दरगाह पर चादर चढ़ाई और दुआ मांगी। दरगाह कमेटी की ओर से उन्हें पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।

*जेल से रिहाई के बाद पहला अजमेर दौरा
आजम खान की यह यात्रा उनकी रिहाई के बाद का पहला अजमेर दौरा रही। दरगाह पर उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर रूहानी सुकून और नई ताक़त मिली है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत सताया गया, झूठे इल्जामों में फंसाया गया, लेकिन बुजुर्गों की दुआ से इंसाफ मिला। मुश्किलें कुछ कम हुई हैं, मगर चुनौतियां अब भी बरकरार हैं।
*मौजूदा सरकार पर साधा निशाना
दरगाह में हाजिरी के बाद मीडिया से बातचीत में आजम खान ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन में कौम और मुल्क के लोग परेशान हैं और आम आदमी जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि मुर्गी और बकरी चोरी जैसे आरोप झूठे थे, जिनसे बदनाम करने की कोशिश की गई।

*अखिलेश यादव की यात्रा के बाद बढ़ी सियासी हलचल
गौरतलब है कि एक दिन पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव किशनगढ़ पहुंचे थे और उनके अगले ही दिन आजम खान का अजमेर दौरा होना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई राजनीतिक पर्यवेक्षक इसे पार्टी के भीतर सक्रियता और एकजुटता दिखाने के संकेत के रूप में देख रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES