जे पी शर्मा
बनेड़ा – नव नियुक्त उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी व्यास ने मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, डेंटल कक्ष,दवा वितरण योजना,वार्ड, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही लेबर रूम में भर्ती प्रसुति महिलाओं से दवा वितरण सहित अन्य जानकारियां प्राप्त करने के साथ ही मोर्चरी के बाहर जमा गंदगी पर नाराजगी जताते हुए चिकित्सा अधिकारी हेमंत कुमार चदैल को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए इस दौरान डा अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।