बानसूर। स्मार्ट हलचल/ कस्बें के राजकीय महाविद्यालय के बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं चतुर्थ सेमेस्टर के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों के आवेदन पत्र मंगलवार से प्रारंभ हों गए। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि राजऋर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के आदेशानुसार महाविद्यालय के बी.ए. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परीक्षा जून-2025 के आवेदन पत्र बिना विलम्ब शुल्क 2 जुलाई 2025 से 8 जुलाई 2025 तक ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन भरे जा सकते हैं। परीक्षा आवेदन पत्र भरते समय परीक्षार्थी को स्वयं का मोबाईल नम्बर, ई-मेल आई डी, आधार नम्बर, एवं ए.बी.सी. आईडी सही रूप से अंकित किये जाने चाहिए। विधार्थियों कों परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ पूर्व सेमेस्टर की अंकतालिका एवं ए.बी.सी. आईडी की कॉपी के साथ महाविद्यालय में जमा करवानें होंगे।प्राचार्य डॉ. सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को अंतिम तिथि का इन्तजार किए बिना अपना परीक्षा आवेदन फॉर्म भरना चाहिए।