Homeभीलवाड़ाससुराल से वापस गांव लौट रहे दंपति को कार ने मारी टक्कर,दंपति...

ससुराल से वापस गांव लौट रहे दंपति को कार ने मारी टक्कर,दंपति सहित 7 घायल

तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर सड़क से 20 फिट दूर एनिकट की खाई में गिरी,3 बार पलटी

शाहपुरा@किशन वैष्णव)कस्बे के राज्यास रोड एनिकट के निकट सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दंपति सहित कार सवार 5 लोग गंभीर सहित रूप से घायल हो गए,कार सवार सभी घायल कर छोड़ दशशत के मारे मौके से फरार हो गए,वही बाइक सवार दंपती को शाहपुरा के बाद भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया।जानकारी के अनुसार राज्यास निवासी टीकम पुत्र महावीर बलाई अपनी पत्नी निरमा के साथ बाइक पर ससुराल डाबला से अपने गांव राज्यास लौट रहे थे तभी राज्यास खामोर रोड पर एनिकट के निकट पीछे से आई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सवार लोगो ने टक्कर मार दी जिससे दोनो दंपति करीब 10 फिट ऊपर उछल कर 40 फिट दूर घसीटते हुए जा गिरे,वही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर 3 बार पलटी और 20 फिट दूर एनिकट की खाई में जा गिरी।प्रथम दृष्टया जानकारी में आया की स्विस्ट डिजायर कार तेज गति में थी बाइक से भिड़ने के बाद तीन बार पलटी और खाई में जा गिरी,जिससे कार के परखच्चे उड़ गए,पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई।हादसे के तुरंत बाद कार सवार सभी युवक मौके से फरार हो गए।प्रथम दृष्टया कार में 5 युवक सवार होना बताया गया जो रलायता निवासी होना सामने आया।इधर बाइक सवार दंपती को निजी वाहन से गंभीर अवस्था में शाहपुरा पहुंचाया जहा से 108 एंबुलेंस से भीलवाड़ा रेफर किया गया।सूचना पर अरवड चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और मोका देखा,बाइक और कार को थाने ले जाने की बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में करीब 20 मिनट तक बहस हुई जिसके बाद सहमति नही बनने पर पुलिस वापस लौट गई,ग्रामीणों की मांग थी कि कार को तुरंत प्रभाव से थाने पहुंचाया जाए,जिसके बाद मौके पर पहुंचे राज्यास सरपंच सत्यनारायण भील ने बाइक को चौकी पहुंचाया तथा कार रात भर वही घटनास्थल पर ही पड़ी रही।खाई में गिरी कार पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई तथा अंदर से लहू लुहान हो रखी थी,नंबर प्लेट टूटी हुई पड़ी मिली।स्विफ्ट डिजायर कार के नंबर जोधपुर के थे।प्रथम दृष्टया स्विप्ट कार सवार युवकों को भी गंभीर चोटे आई है लेकिन दहशत के मारे मौके से फरार हो गए,जानकारी में आया की कार सवार 5 युवक रलयता के थे जिसने 3 युवकों के गंभीर चोटे आई है जिन्हे कार सवार साथी घटना के तुरंत बाद ही खुद ही अस्पताल ले गए।पुलिस कार सवार युवकों की जानकारी जुटा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES