पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के टंकी के बालाजी के समीप एक निजी अस्पताल के बाहर तेज रफ्तार से आई एक कार ने करीब आधा दर्जन से भी अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया,गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई । वही बताया गया की एक बालक कार चलाना सीख रहा था इसी दौरान कार उससे अनियंत्रित हो गई और अस्पताल के बाहर खड़ी करीब आधा दर्जन से भी अधिक गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। निजी अस्पताल के मैनेजर पवन पराशर ने बताया की शुक्रवार शाम एक बालक कार सिख रहा था इसी दौरान उसने हमारे अस्पताल के बाहर और आस पास खड़े करीब आधा दर्जन से भी अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया,उसके बाद हमने उस बच्चे के पिता को सूचना दी और उसके पिता मौके पर पहुंचे और मिस्त्री को लाने की बात कहकर वहा से चले गए,और थाने में जाकर हमारे स्टाफ वालो और मरीज के अटेंडडरो के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दे दी की कुछ लोगो ने हमारे बेटे को पकड़ कर बैठा रखा है और मारपीट कर रहे है, थोड़ी देर में सुभाष नगर पुलिस की गाड़ी आती है और वह कहते हैं की किस बच्चे को आप लोगो ने बैठा रखा है और उसके साथ मारपीट कर रहे हो, उस बच्चे को हमारी गाड़ी में बैठाओ और आप सब थाने में आओ ,हम सब थाने पहुंचे तो उस बच्चे के पिता ने बोला की में किसी भी गाड़ी के नुकसान का एक रूपया भी नहीं दूंगा तुम्हारी इच्छा हो वो कर लेना ।