* सोमवार को दिनभर पार्थिव शिवलिंग का श्रद्धालुओं ने किया विधि विधान से पूजन,
* भक्तो ने लगाए हर हर महादेव के जयकारे,
बाबा भूतनाथ का किया विशेष श्रृंगार
ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/ पावटा उपखन्ड के प्रसिद्ध बाबा भूतनाथ शिव मंदिर जोहड़ा धाम पावटा मे श्रावण महीने के दूसरे सोमवार को दिनभर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ शिव जी का पूजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में दिनभर हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। बाबा भूतनाथ मंदिर कमेटी पावटा के संस्थापक सदस्य दिनेश शर्मा आशीर्वाद एवम रामावतार शर्मा नयाबासी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर महंत जयरामदास त्यागी जी के सानिध्य मे ओमप्रकाश शर्मा पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया लाल मीणा, रामावतार गोयल, केशव गोयल, गजानंद बोहरा, ओपी गौड़, सुभाष यादव, विनीत शर्मा, कालू सोनी, मिठ्ठू लाल जांगिड, विनोद जांगिड सहित अनेक जोड़ो को पंडित अश्विनी शर्मा एवम मनोज शास्त्री द्वारा विधि विधान से पार्थिव शिवलिंग का पूजन करवाया गया। इस अवसर पर बाबा भूतनाथ का जलाभिषेक किया गया। कलयुग में कुष्मांड ऋषि के पुत्र मंडप ने पार्थिव शिवलिंग का पूजन शुरू किया था। शिव महापुराण के अनुसार इस पूजन से धन, धान्य, आरोग्य, पुत्र प्राप्ति होती है एवम मानसिक, शारीरिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है तथा अकाल मृत्यु का भय सपाप्त हो जाता है।