पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाबा कलेक्शन के समीप केबिन के पास मिले अज्ञात अधेड़ के शव की पहचान शुक्रवार को पुलिस ने कर ली।पुलिस ने परीजनो की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।परिजन बोले की मृतक करीब 10 से 15 साल से परिवार से अलग रह रहा था ।
प्रताप नगर थाने के दीवान शंभू लाल में बताया की गुरुवार शाम को थाना क्षेत्र में बाबा कलेक्शन के समीप केबिन के पास एक अज्ञात अधेड़ की लाश मिली थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए मृतक की पहचान शुरू की।पुलिस ने शुक्रवार को मृतक की पहचान कमल प्रजापत पिता माधु प्रजापत उम्र 50 वर्ष मूल निवासी नेहरू विहार थाना सुभाष नगर हाल पांसल चौराहा के रूप में कर परिजनों को सूचना दी।सूचना पर मोर्चरी पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया की कमल करीब 10 से 15 सालो से परिवार को छोड़ कर रह अकेला ही रहा था और उसके बीवी बच्चे नहीं है वो अकेला ही रहता था और ऑटो चला कर अपना जीवन यापन करता था।
पुलिस ने आज परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया l।पुलिस के अनुसार फिलहाल अभी मौत के कारण सामने नहीं आए है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण सामने आ पाएंगे।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।