बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती उपखंड मुंडावर के ग्राम सामदा में मंगलवार को बाबा गरीबनाथ महाराज का लख्खी मेला आयोजित किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बानसूर में पूर्व उधोग मंत्री शकुंतला रावत ने पदयात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिन्होंने गांजे बाजें के साथ सामदा पहुंचकर मंदिर में ध्वजा चढ़ाया। क्षेत्र में जगह – जगह शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के लिए जलपान व भंडारे की व्यवस्था की गई। पूर्व मंत्री रावत ने बाबा की प्रतिमा के सामने मत्था टेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। रावत ने बताया कि सामदा में लगने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। गरीबनाथ महाराज की मान्यता कई राज्यों में है। यह मेला गरीबनाथ महाराज के प्रति लोगों की आस्था का प्रतीक है। यह क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पदयात्रा में भूपसिंह सुरेला, पार्षद रोशन सैनी, नरेश गोलिया, नरेश सैन और मुकेश सैनी सहित अन्य श्रध्दालु मौजूद रहे।