बानसूर।स्मार्ट हलचल|बाबा गिरधारी दास का मेला बुधवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले में बाबा के मंदिर में मढ़ के दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के कलशों से बाबा का अभिषेक किया और भोग लगाकर मनौती मानकर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में सुबह से लेकर शाम तक भारी भीड़ मौजूद रही। मेला कमेटी के सदस्य सहित कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता व्यवस्था संभाले हुए थे इस मौके पर घर-घर में बाबा की ज्योत देखकर दाल, बाटी चूरमे का भोग लगाया और बाबा की ज्योत देखकर भोजन ग्रहण किया। रात्रि को हाथरस का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। मेले में सुबह से ही अस्थाई दुकानों पर भारी भीड़ रही कस्बे सहित ग्रामीण महिलाओं ने दुकानों पर जमकर खरीदारी की। मिट्टी के बर्तनों की खूब बिक्री हुई। वहीं बच्चों ने झूलाझूल कर लुफ्त उठाया। गिरधारी दास मेले को लेकर कस्बे के सभी मार्गो पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यापारियों की ओर से जगह-जगह मीठे पानी की प्याऊ लगाई हुई थी। वहीं कई जगह प्रसाद भी वितरण किया गया। मेले के दौरान कमेटी द्वारा व्यवस्थाओं पर बारीकी से नजर रखी गई।
कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ
मेले में कुश्ती दंगल का भी आयोजन हुआ। दोपहर बाद कस्बेवासियों सहित ग्रामीणों ने कुश्ती दंगल का लुफ्त उठाया नरेश सिंह शेखावत की ओर से अंतिम कामड़े की कुश्ती 31 हजार रुपए की थी कामड़े की कुश्ती बराबरी पर रही दोनों पहलवान को 11-11 हजार रुपए दिए गए।