स्मार्ट हलचल,बून्दी। बून्दी के झरबालापुरा स्थित बाबा हुसैन पीर साहब रहमतुल्ला अल्लैह का सालाना दो दिवसीय उर्स बड़ी शान ओ शौकत के साथ संपन्न हुआ शाम 4 बजे दरगाह उर्स कमिटी की जानिब से चादर पेश की। दरगाह व उर्स कमिटी के सदस्यों ने दरगाह पर जाकर चादर पेश कर देश में अमन चैन के लिए दुआ की। दरगाह उर्स कमेटी के सदर मोहम्मद वसीम एडवोकेट ने बताया की रात को कव्वाली प्रोग्राम हुआ जिसमे मशहूर कव्वाल लिए अबरार हसन और सरफराज चिश्ती ने अपने सूफी कलाम पेश किए।
जिसमे हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। उर्स में कव्वाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आबिद कागजी प्रदेशाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस राजस्थान, अध्यक्षता बून्दी वक्फ बोर्ड अध्यक्ष इकरामुद्दीन बबलू तथा विशिष्ट अतिथि रशीद सागर अध्यक्ष कांग्रेस रावत भाटा, निशांत नुवाल अध्यक्ष लायंस क्लब, देवराज गुर्जर वरिष्ठ पार्षद, जितेंद्र शर्मा शौकत अली पार्षद, इरफान ईलू पार्षद, मोहम्मद रईस पार्षद, समाज सेवी इमरान मिर्जा कोटा, हारून खान आदि रहे । सभी अथितियों का उर्स कमिटी के सदस्यों द्वारा साफा पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसमे कमिटी सरपरस्त फरीद गाज़ी कमिटी नायब सदर सद्दाम अब्बासी , सैफ अली, जाकिर भाई भाया, अजहर कालू मोइनुल हसन, भास्कर भाई, सलीम पच्चीस, शाहरूख भाई, समीर भाई, जावेद, सोहेल, नदीम, चिरागुद्दीन, रियाज, भैया गुलेनडर मौजूद थे।