Homeभीलवाड़ामीणा कर्मचारी स्नेह मिलन समारोह बाबा मंडी देवली में हर्षोल्लास से मनाया

मीणा कर्मचारी स्नेह मिलन समारोह बाबा मंडी देवली में हर्षोल्लास से मनाया

मीणा कर्मचारी स्नेह मिलन समारोह बाबा मंडी देवली में हर्षोल्लास से मनाया

समाज को एकसूत्र में बांधता स्नेह मिलन समारोह

राकेश मीणा 

स्मार्ट हलचल,देवली|मीणा कर्मचारी संगठन देवली द्वारा अयोजित प्रथम मीणा कर्मचारी स्नेह मिलन समारोह का अयोजन बाबा मंडी देवली में दिनांक 9 अप्रैल को उल्लास के साथ मनाया गया। स्नेह मिलन समारोह के मौके पर समाज के वरिष्ठ जनों ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्नेह मिलन समारोह से समाज एक सूत्र में बंधता है और स्नेह मिलन समारोह समाज को एकसूत्र में पिरोने का उचित माध्यम है। समाज के लोगों को समाज के निर्बल और कमजोर लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना चाहिए। संगठन समाज के उत्थान के लिए कटिबद्ध है।

मीणा कर्मचारी संगठन देवली में अध्यक्ष रवि कुमार मीणा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता जहाजपुर विधायक श्री गोपी चंद मीना ने की। समारोह में एसटी आयोग अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह सोमावत,श्री भागचंद मीना पूर्व आईएएस,श्री शिवजी राम प्रतिहार पूर्व आईएएस,श्री के आर कमलेश पूर्व आईएएस, Dr नवल किशोर,Dr गोपाल मीणा,Dr किशन मीणा,प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मीणा,हंसराज मीणा,हरिसिंह मीणा भगवत मीणा आदि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।मीणा वाटी कलाकार श्री राम जी लाल ने शानदार प्रस्तुति दी।समारोह में मीणा कर्मचारी संगठन को मजबूत करने, एसटी आरक्षण की पालना करने ,एसटीआरक्षण 16%करने,मीणा समाज और संस्कृति पर चर्चा हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -