सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती सोपुरा गांव से बुधवार अल सुबह बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए पैदल यात्रा के लिए यात्रियों का एक जत्था रवाना हुआ । समाजसेवी कैलाश चंद्र रेगर ने बताया कि क्षेत्र में सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर 6 सदस्यों का जत्था बुधवार अल सुबह 5:15 बजे सोपुरा गांव में रामदेव जी मंदिर में मत्था टेककर रवाना हुए, चौथी बार यह यात्रा रामदेवरा जा रही है, जिसमें सोपुरा के कैलाश चंद्र रेगर, सांवरमल बलाई, राजूलाल रेगर, हीरालाल बलाई, सांवरमल बलाई व सिंगोली चारभुजा के राकेश रेगर शामिल हैं ।।