Homeराजस्थानकोटा-बूंदीचांदली में बाबा रामदेवजी महाराज की पूर्णाहुति का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

चांदली में बाबा रामदेवजी महाराज की पूर्णाहुति का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Baba Ramdev Maharaj

राजाराम लालावत
देवली। स्मार्ट हलचल

चाँदली में बाबा रामदेवजी के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को बाबा रामदेव जी महाराज की पूर्णाहुति का कार्यक्रम हुआ। जिसमें कलश यात्रा का शुभारंभ गादीपति आचार्य महावीरानंद जी शिव वाटिका आश्रम बूंदी के सानिध्य में संपन्न हुई। जिसमें रथ में बाबा रामदेव जी की तस्वीर रखकर कलश यात्रा के साथ बाबा रामदेव जी का जुलूस निकाला और रात्रि में सत्संग का कार्यक्रम गायक कलाकार सोजीराम बैरवा अध्यापक ने सत्संग की गणेश वंदना के द्वारा शुभारंभ किया। कलाकारों द्वारा मनोरंजन नृत्य किया गया सभी लोगों ने बहुत प्रशंसा की रात भर संतो के द्वारा गुरु महिमा सत्संग महिमा चेतावनी भजनों द्वारा सभी को अच्छा मार्गदर्शन दिया सत्संग के कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल बड़ला वालों ने की पूर्णाहुति सदस्यों द्वारा सभी गायक कलाकारों का बाबा रामदेव जी का दुपट्टा नारियल द्वारा स्वागत किया गया।आचार्य महावीरानंद जी द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की आदर्श पर चलने के लिए कहा शिक्षा के लिए अपने लड़कों लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए जोर दिया शिक्षा। शेर का दूध है जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा बुरे कर्मों का त्याग करवाया माता-पिता की सेवा आये हुए अतिथियों का सरकार की शिक्षा पर जोर दिया। मृत्यु भोज का त्याग करने के लिए कहा इस कार्यक्रम में आसपास दूर दराज से सैकड़ो की तादात में महिला पुरुष शामिल हुए 14 जनवरी को 9:00 बजे से पूर्णाहुति की गई जिसमें 28 जोड़ो द्वारा हवन कुंड पूर्णाहुति की। इस भव्य कार्यक्रम में रामपाल जी महाराज राधेश्याम जी महाराज मेवाराम जी महाराज प्रहलाद जी महाराज बद्री लाल जी अग्निहोत्री कहीं संत गायक कलाकार जिज्ञासु भक्तजन समाज सेवी जनप्रतिनिधि कई लोग इस कार्यक्रम में पधारे ग्राम चांदली से भेरुलाल,शंकर लाल,ठाकुर दास,दुर्गा लाल,मोहनलाल,रामराज कपिल,कजोड़ लाल,मुकेश,सोजीलाल,रामलाल बैरवा,सुरेश बैरवा आदि ने मिलकर यह कार्यक्रम करवाया,संचालन भेरुलाल बैरवा द्वारा किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES