दिलीप जैन
चौमहला/स्मार्ट हलचल/भादवा बीज पर लोक देवता बाबा रामदेव महाराज की जयंती के अवसर पर गुरुवार को जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली गई तथा लोक देवता का जन्मोत्सव कस्बे सहित क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कस्बे के अदालत रोड पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा कस्बे के झंडा चौक सहित मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची जहां महाआरती व प्रसाद के साथ समापन किया गया इससे पूर्व कस्बे में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा आरती व पूजा अर्चना की गई वहीं क्षेत्र के कई गांवों व चौराहों पर स्थित बाबा रामदेव जी की मूर्तियों की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना है की गई। शोभायात्रा का सांवरिया रक्तदाता समूह,भीम आर्मी, डॉ अम्बेडकर युवा संगठन,समाज सेवी कान्हा राठौर द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया तथा कमेटी के अध्यक्ष सहित पधाधिकारियो का साफा बांधकर सम्मान किया।
इस अवसर पर कैलाश चंद्र फोजी, प्रभुलाल मेहर,बाबु लाल मेहर,सीताराम वर्मा,मांगीलाल मेहर,श्यामलाल मेहर,गोरधन लाल मेहर, बगदीराम मेहर,कालूलाल,मांगीलाल मेहर, ईश्वर मेहर,बलवीर मेहर,दिनेश मेहर भेरूलाल,कालूराम मेहर जगदीश मेहर सहित चौमहला,गंगधार व आसपास गाँव के मेहर समाज के लोग मौजूद रहे।