Baba Ramdev’s marriage
बनेड़ा -स्मार्ट हलचल/उपखण्ड सर्किल के सालरियाकला गांव में बाबा रामदेव के विवाहोत्सव के अवसर पर सोमवार रात्रि मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या एवं मंगलवार को डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई
सालरियाकला गांव में बैरवा समाज एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वावधान में रामदेव परिसर में आयोजित विशाल भजन संध्या में स्थानीय लोगों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई भजन संध्या के दौरान समाजसेवी चांदमल पारीक द्वारा थारोडो मुरली ने सुण रे तीन पलेटा खागी,वारे म्हारा श्याम काईं जादू किदो भजन की प्रस्तुति पर उपस्थित विधायक लालाराम बैरवा के पैर थिरक उठे इस भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया, प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिंह राठौड़, चांदमल पारीक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने देर रात तक भजन संध्या का लुफ्त उठाया, मंगलवार को बाबा रामदेव मंदिर से डीजे के साथ शोभायात्रा शुरू हूई जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए पुन मंदिर पहुंच कर के सम्पन्न हुई शोभायात्रा में शामिल युवक-युवतीया नाचते गाते हुए चल रहे थे शोभायात्रा के दौरान रथ पर बैठाकर के कंचन समूह के चैयरमेन लादुराम बांगड़ एवं राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया मंदिर ले जाया गया जहां पर ग्रामीणो द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर के स्वागत किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।