Homeभीलवाड़ाबाबा साहेब अमर रहे नारो के साथ युवाओ ने मनाई पुण्यतिथि, पुष्पांजलि...

बाबा साहेब अमर रहे नारो के साथ युवाओ ने मनाई पुण्यतिथि, पुष्पांजलि अर्पित की

भीलवाड़ा । काछोला तहसील क्षेत्र के जाल का खेडा ग्राम में रेगर समाज के युवाओं द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा/फोटो फ्रेम पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और “बाबा साहेब अमर रहें” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता भगवान लाल रेगर ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने महिला शिक्षा, समानता और संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलते हुए अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए, तभी समाज प्रगति कर सकता है। इस अवसर पर हेमराज रेगर,कमलेश,ओमप्रकाश, गणेश, हीरालाल,चन्ता कुमारी,रेणु कुमारी, कैलाश, देवराज,वैभव सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES