Homeसीकरअसामाजिक तत्वों ने की बाबा साहब अंबेडकर ​​​​​​​की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, सिर तोड़कर...

असामाजिक तत्वों ने की बाबा साहब अंबेडकर ​​​​​​​की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, सिर तोड़कर साथ गए, दो दिन में मूर्ति लगाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरना समाप्त

आक्रोश-

मामला दर्ज, सर्व समाज ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
हरसौर|स्मार्ट हलचल|पीलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पीह में असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना सोमवार रात 11.20 बजे की है। मंगलवार सुबह खंडित मूर्ति पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए सर्व समाज के लोगों ने घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए घटनास्थल पर धरना दे दिया। घटना की सूचना मिलते ही नागौर एवं अजमेर जिले से बड़ी संख्या में दलित संगठनों के लोगों ने पीह में डेरा डाल दिया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। दिनभर चले धरने के बाद देर शाम नई मूर्ति लगाने एवं जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग पर सहमति बनी।

सीसीटीवी कैमरों में नजर आए आधा दर्जन आरोपी- अंबेडकर स्मारक के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में आधा दर्जन बदमाश नजर आ रहे है। आरोपियों ने पहले बाबा साहेब की प्रतिमा को बड़ा पत्थर मारा फिर टूटे हुए सिर को साथ लेकर गए। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया एवं सरपंच अमरचंद जाजड़ा धरना दे रहे सर्व समाज के लोगों से वार्ता की तथा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी व नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया।

आंदोलन की दी चेतावनी-धरनास्थल पर कर समाज के लोगों ने संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन की रणनीति तैयार की। संघर्ष समिति के लोगों ने बताया कि कुछ असमाजिकतत्वों ने ही यह कृत्य किया है। यदि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे अगला कदम उठाने पर बाध्य हो जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस पर एसडीएम कुसुमलता चौहान, मकराना डिप्टी विक्की नागपाल ने लोगों को आश्वस्त किया कि डॉ अम्बेडकर की नई मूर्ति जनसहयोग से लगाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान तहसीलदार हरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रुपनारायण यादव, पीलवा एसएचओ महीराम बिश्नोई, परबतसर एसएचओ सुमन बुंदेला सहित अन्य अधिकारी तैनात रहे।

इन मांगो पर बनी सहमति- देर रात तक अम्बेडकर स्मारक के पास चल रहे धरने में प्रशासन और संघर्ष समिति के बीच चली वार्ता सफल रही। प्रशासन ने जनसहयोग से दो दिन में मूर्ति लगाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। उसके बाद संघर्ष समिति ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया।

ये लोग रहे मौजूद- अंबेडकर स्मारक पर चल रहे धरने में रक्तकोष फाउंडेशन के जिला संयोजक महेश काला,भीम सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पीएल कटारिया, अम्बेडकर मिशन के महासचिव महेंद्र परिहार, मण्डल अध्यक्ष अमित आसोपा, आजाद समाज पार्टी के कैलाश गुद02वाड़िया, पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र जयपाल, उप प्रधान अशोक बामनिया, एडवोकेट अशोक चौहान, श्रवणराम बुगालिया, पूर्व सरपंच महेश चावला, तपेन्द्र मेघवाल, अमन पाटोदिया पुष्कर, ईश्वर. मेघवाल, सुरेंद्र मलिंडा, ओमप्रकाश बिकुनिया सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए।

डीएसपी बोले-अमन और शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी-
डीएसपी विक्की नागपाल ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। अमन, चैन, शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में गठित की गई है। घटनास्थल के आसपास की सीडीआर एवं अन्य अनुसंधान जारी है। जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।- महीराम बिश्नोई- एसएचओ, पीलवा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES