भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के आराध्य सतगुरु बाबा शेवाराम साहब जी का 41वां वार्षिक वर्सी उत्सव 20 अप्रैल रविवार को भक्ति एवं श्रद्धा से मनाया जायेगा। संत गोविंद राम ने बताया कि महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के हरिद्वार धार्मिक प्रवास पर होने से उनके द्वारा हरिद्वार में विशेष पूजन अर्चन सेवा-सुमिरन व कन्या भोज एंव गंगा पूजन, प्रार्थना की जायेगी। स्थानीय आश्रम में सतगुरुओ की समाधि एवं तस्वीर पर फूल मालाओं से विशेष श्रृंगार किया जायेगा। हवन, पूजन – अर्चन, श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर में अभिषेक सहित विविध कार्यक्रम होंगे। नगर की कच्ची बस्तियों में अन्न क्षेत्र की सेवा की जाएगी। सायंकाल में संतो महापुरुषों के सत्संग प्रवचन, अरदास – प्रार्थना होकर भंडारा प्रसाद वितरण होगा। ज्ञातव्य है कि बाबा शेवाराम साहब ने अखण्ड भारत के सिन्ध प्रान्त से विभाजन पश्चात् भीलवाड़ा को अपनी कर्म स्थली बनाया। उन्होंने सत्संग कीर्तन भजन के साथ-साथ सेवा-सुमिरन के विविध प्रकल्प प्रारम्भ किये। बाबा शेवाराम साहब जी के वर्सी कार्यक्रम में संत महापुरूष, सनातन धर्मी, हरि शेवा संस्थान के पदाधिकारी ट्रस्टीगण, हंसगंगा हरिशेवा भक्त मण्डल के शेवादारी एवं अनुयायीगण सम्मिलित होकर सेवा-सुमिरन का आनंद प्राप्त करेंगे।