शिव लाल जांगिड़
लाडपुरा|स्मार्ट हलचल|कस्बे में शनिवार को देवउठनी एकादशी पर खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। बाबा श्याम का दरबार सजाया गया और बाबा श्याम के दरबार का आकर्षक श्रृंगार किया गया। खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में शनिवार सांय 6:15 बजे से 51 निशान यात्रा सामुदायिक भवन लाडपुरा से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्ग होते हुए वापस सामुदायिक भवन पहुंचे, इसके तत् पश्चात बाबा श्री श्याम मित्र मंडल के सभी सदस्यों द्वारा बाबा की ज्योत जलाकर शोभा यात्रा शुरूआत की गई। यह कार्यक्रम ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। शोभा यात्रा में श्याम प्रेमी भजनों पर आनंद से झूम उठे। इस अवसर पर बाबा श्याम का दरबार सजाया गया एवं विशेष श्रृंगार किया गया। श्याम सरकार मित्र मंडल ग्रुप के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह राठौड़, राजू सोमानी, शुभम सोनी, बंसी सेन और ग्रुप के सभी सदस्यों ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के कलाकारों द्वारा श्याम पांडाल में पुष्प सज्जा कर आकर्षक पांडाल सजाया। इस अवसर पर बाबा के भक्तों ने भजन पर आनंद लिया। ग्रुप के सदस्य राजू सोमानी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम की उपासना में पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया। इसके पश्चात सायं 9:15 बजे छप्पन भोग की झांकी सजा महाआरती की गई। ग्रुप के सदस्य शुभम सोनी ने बताया कि श्याम जन्मोत्सव रात्रि 10:15 बजे केक काट एवं सामुदायिक भवन में पुष्प वर्षा की गई। रात्रि 12:15 बजे महाआरती कर छप्पन भोग, मावे का केक काटकर प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित किया गया।


