Homeराजस्थानजयपुरमंडावर में सजा बाबा श्याम का दरबार

मंडावर में सजा बाबा श्याम का दरबार

नीरज मीणा

स्मार्ट हलचल/मंडावर।कस्बे स्थित खंडेलवाल धर्मशाला के पास स्वर्गीय शालिग्राम ठाकुरिया की 28 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ठाकुरिया परिवार की ओर से खाटू वाले श्याम बाबा के जागरण का आयोजन किया गया। जहां भक्तों द्वारा शीश के दानी बाबा श्याम का दिव्य दरबार लगाकर फूल बंगला झांकी सजाई गई। आयोजित श्याम बाबा के जागरण में पंडित अनुज पाराशर ने विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। वहीं ठाकुरिया परिवार सहित अनेक भक्तों ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाकर मन्नत मांगी। भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय गायक मास्टर मोहनलाल शर्मा ने रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश का आह्वान कर कार्यक्रम को सफल बनाने की कामना की। स्थानीय कलाकार नितिन शर्मा ने बाबा श्याम का सुंदर भजन सुना कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। जयपुर से आए कलाकार राहुल व्यास एवं संजय शर्मा अलवर सहित दूर दराज से आए कलाकारों ने भजन संध्या में मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही बाल गायक दर्शन अग्रवाल ने जैसे ही श्याम बाबा का भजन गाया पूरा पांडाल तालिया से गूंज उठा। वहीं समाज सेवी विजय झालानी द्वारा ठाकुरिया परिवार द्वारा करवाए गए बाबा श्याम के जागरण के सफल आयोजन को लेकर आभार जताते हुए माला एवं साफा पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर बाबूलाल ठाकुरिया ,चंदू ठाकुरिया ,विजय झालानी ,सुमित खंडेलवाल डॉक्टर, अजय शर्मा ,मुकेश बंसल ,योगेश अग्रवाल ,नरेश बंसल ,सत्तू झालानी, मोनू सैनी, प्रदीप सैनी ,नीरू झालानी सहित खाटू श्याम सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES