ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|श्याम रस महोत्सव समिति चित्तौड़गढ़ के संरक्षक अशोक भंडारी ने बताया आज शनिवार रात्रि आठ बजे से खरडेश्वर महादेव मंदिर परिसर महाराणा प्रताप सेतु मार्ग, नई पुलिया, चित्तौड़गढ़ में श्याम रस महोत्सव समिति द्वारा चतुर्थ श्याम संकीर्तन में बाबा श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही बाबा श्याम का अलौकिक फूल से श्रृंगार, छप्पन भोग, इत्र-पुष्प वर्षा, साथ ही बाबा श्याम की दिव्य ज्योत भी जलाई जाएगी। श्याम संकीर्तन भजन संध्या में भजन प्रवाहक राहुल सांवरा दिल्ली, कुमार शिवा जयपुर, भजन प्रवाहिका गौरी शर्मा इंदौर द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। श्याम दरबार सेवा निकुंभ नरेश, निकुंभ द्वारा की जायेगी।भजन संध्या में महिला एवं पुरुषों की बैठने की व्यवस्था अलग अलग रखी गई है। मंडल के सभी कार्यकर्ता उक्त आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।


