Homeभीलवाड़ाबाबा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधियो में है शुमार, 2000...

बाबा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधियो में है शुमार, 2000 का जिस पर था इनाम घोषित, गोवंश तस्करी सहित अन्य अपराधों में था लिप्त

वशिष्ठ शर्मा

भीलवाडा । भीलवाडा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जिस पर पुलिस ने 2000 का ईनाम घोषित किया हुआ था साथ ही आरोपी बाबा गैंग का सदस्य है और जिले के टॉप 10 अपराधियो में शामिल है । जिस पर 20 मामले अलग अलग धाराओं में थानों में दर्ज है । जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी । थानाप्रभारी नंदलाल रिणवा के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शशि गवारिया उर्फ सचिन है जो 22 साल का है और चारभुजा नाथ मंदिर के पास आर के कॉलोनी में रहता है । इस अपराधी की पुलिस को काफी समय से तलाश थी जो फरारी काट रहॉ था । काफी तलाश करने के बाद पता चला आरोपी अहमदाबाद में छिपा बैठा है जिसे डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी गोवंश तस्करी, लूट चोरी डकैती जैसे अपराधों में लिप्त है । जिस पर सुभाष नगर, भीमगंज, प्रताप नगर सहित कोतवाली थाने में 20 मामले दर्ज है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -