Homeभीलवाड़ाबाबा के त्यागी,तपस्वी जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित,ले प्रेरणा-विभूति दीदी

बाबा के त्यागी,तपस्वी जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित,ले प्रेरणा-विभूति दीदी

मौन,योग,और साधना के माध्यम से दी बाबा को श्रद्धांजलि

काछोला 18 जनवरी -स्मार्ट हलचल| प्रजापित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय संस्था के संस्थापक पिता ब्रह्मा बाबा का 57वां स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया।
कस्बे के नई आबादी स्थित ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय तपस्या भवन पर योग तपस्या के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तपस्या भवन की संचालिका विभूति दीदी ने ब्रह्मा बाबा के त्यागी और तपस्वी जीवन से प्रेरणा लेते हुए विशेष सत्संग कराया। उन्होंने बताया कि कैसे जीवन में त्याग और तपस्या की ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है। बीके विभूति दीदी ने योग कमेंट्री के माध्यम से सभी को अव्यक्त वचन की अनुभूति करवाई और ब्रह्मा बाबा के साथ अव्यक्त मिलन का अनुभव कराया।
कार्यक्रम में सभी ने बाबा को भोग स्वीकार कराया और पुष्प अर्पण किया। सदस्यों ने पूरा दिन मौन साधना में बिताया और विश्व की सभी आत्माओं को शांति का दान देने का संकल्प लिया।
विभूति दीदी ने बताया कि 18 जनवरी 1969 को 93 वर्ष की आयु में ब्रह्मा बाबा ने देह त्याग किया था। तब से यह दिन विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विश्व के 140 देशों में स्थित 5000 से अधिक केंद्रों पर एक माह से विशेष योग तपस्या के कार्यक्रम चल रहे हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES