राजेश कोठारी
करेड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा करेड़ा की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल आमेटा, विशिष्ट अतिथि गणपत लाल जैलिया,सभा अध्यक्ष राधेश्याम जीनगर,उप शाखा अध्यक्ष रामचंद्र योगी,उप शाखा मंत्री चंद्रवीर सिंह चुंडावत सहित सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को उनके पथ पर चलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन लादू दास वैष्णव ने किया।इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद गुर्जर, सुरेन्द्र पाल,शिव दयाल, अंकुर यादव,सोनू कुमावत सहित उप खंड क्षेत्र के कई शिक्षक उपस्थित थे । वहीं कस्बे में अंबेडकर सेवा संस्थान द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर समरसता दिवस का आयोजन किया गया ।


