भीलवाड़ा । कांग्रेस द्वारा भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने के विरोध में संसद में लोकसभा में सचेतक और भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने सभी सांसदो के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया । सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान करने के विरोध में प्रदर्शन कर कांग्रेस को आड़े हाथों लेकर कहा कि कांग्रेस ने सदैव से कुटिलता और भ्रामक राजनीति की है और इसी स्वभाववश भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बयान को तोड़ मरोड़ कर अन्य दिशा में ले जाकर देश में भ्रम पैदा कर संविधान जनक बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। इसी विरोध में गुरुवार को संसद में दामोदर अग्रवाल ने अन्य भाजपा सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन किया ताकि कांग्रेस का असली चेहरा जनता को दिख सके।।