राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे के डाक बंगला रोड पर उस समय बडा हादसा टल गया जब बबुल का पेड विधुत तार पर जा गिरा मगर तार नहीं टूटे। जानकारी के अनुसार डाक बंगला रोड पर नहर के पास 11 हजार विधुत लाइन गुजर रही जहां पास ही बबुल का पेड जो बारिश के चलते रविवार दोपहर बाद अचानक तार पर जा गिरा गनीमत रही की तार नहीं टूटे वरना नहर में भरे पानी में करंट फैल जाता। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पेड गिरने से पहले तार पेड़ के टच होने से आग भी लगी थी