भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में एक बार फिर अंधविश्वास का खेल देखने को मिला है एक मासूम ने इसका दंश झेला है । परिजनो ने उसे गर्म सलाखों से दाग दिया जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा । मामला शाहपुरा के बडेसरा गांव का है । परिजनो ने बताया की उनकी एक साल की बेटी खुशी को सांप ने फूंक मार दी और उसकी तबियत खराब हो गई जिसके चलते उसकी दादी उसे भोपे के पास ले गई जहां उसे गर्म सलाखों से दाग दिया जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई जिसे बाद में भीलवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । एनआईसीयू वार्ड में चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है बच्ची के शरीर पर दागने के निशान भी मिले है और वह दर्द से तड़प रही है । गौरतलब है की भीलवाड़ा जिले में अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके है कई मासूम इस कारण बेवजह अपनी जान भी गवा चुके है लेकिन फिर भी अंधविश्वास का ये खेल खत्म नहीं हो रहा है न ही इस पर कोई संगठन या संस्था और प्रशासन जमीनी स्तर पर काम कर पा रहे है जिससे एसी घटनाएं रुकने की बजाय और बढ़ती जा रही है । 21वी सदी में भी ग्रामीण अंचल में लोग इस तरह के अंधविश्वास में यकीन रखते है जिसका खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ता है ।


