भीलवाड़ा । संगिनी जेएसजी मैन भीलवाड़ा में संस्था का सेमिनार व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ने सभी सदस्यों ने नवकार मंत्र उच्चारण कर मंगलाचरण एवम जेएसजी अध्यक्ष राजेन्द्र गोखरू, सचिव सुनील नाहर ,उपाध्यक्ष निर्मल खजांची, सहमंत्री नवीन बागरेचा ,कोषाध्यक्ष प्रदीप साखलाँ आदि पधादिकारीयों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया ।
संगिनी अध्यक्षा पुष्पा गोखरू ने बताया कि सेमिनार में
8 वर्ष से कम उम्र के बच्चो में मां को समर्पित करते हुए लव एंड केनवास ड्राइंग कंपीटीशन करवाया जिसकी संयोजक .सुरूचि कोठारी व कविता चीपड थी एवम प्रतियोगिता में प्रथम ध्रुविका पगारिया .द्वितीय जियान्सी जैन ,तृतीय प्रियान्सी डोसी रहे शेष सभी को सान्त्वना पुरस्कार भी दिए निर्णायक श्रीमती प्रियंका सोमानी ने बच्चो की कला को प्रोत्साहन बढ़ाते हुए ड्राइंग करने के नए टिप्स भी बताए ।
महासचिव सीमा नाहर व कोषाध्यक्ष प्रमिला गोखरू आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
उपाध्यक्ष मनीषा खजांची ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
मनीष बम्ब ने बताया इस अवसर पर रजनी डोसी, सोनल मेहता, जूली सूर्या, सोनल नाहर, मीरा चंडालिया, सन्तोष देवी सिंघवी गुणमाला जैन, मधु लोढ़ा ,अरुणा पोखरणा, , ममता जैन, , दीपा सिसोदिया,प्रियंका चौधरी, खुशबू खटोड, चेतना चपलोत,नीतू डूगरवाल , अनिता डांगी, , प्रीति बोहरा, अंजना ओर्डिया, दर्शना सिंघवी, निर्मला डोसी,आशा चोधरी निर्मला बुलिया , कुसुम श्री श्री माल आदि कई महिलायें उपस्थिति रही व सभी ने इस प्रेरणा मय कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने का प्रस्ताव रखा।