गंगापुर -बच्चों को मिले संरक्षण और सुरक्षा
बाल संरक्षण कमेटी पर प्रशिक्षण जतन संस्थान के तत्वाधान में बीएमजे टीडीएच के सहयोग से पांच पंचायतों में नेगेगडीया खेड़ा, सालेरा,खाखला,सुरावास, माझावास बाल संरक्षण कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें बाल संरक्षण कमेटी के उद्देश्य जिम्मेदारियां कार्य कर्तव्य एवं कमेटी में कौन-कौन सदस्य बन सकते हैं इन पर चर्चा करी गई। कमेटी किस तरीके से बच्चों को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं, बच्चों के साथ होने वाली हिंसा को रोक सकती है बाल मजदूरी को रोक सकती है एवं सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा सकती है। एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ना इन इन मुद्दों पर अपना योगदान अपने गांव के बच्चों के लिए दे सकते हैं बैठक में सभी सरपंच साहब ने अपनी उपस्थिति बैठक में दी है एवं बच्चों के संबंधित समस्याओं पर अपनी पंचायत में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए प्रतिज्ञा ली गई। प्रतिज्ञा पंचायत के वोट पांच ग्राम साथीन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, शिक्षक, पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी,कनिष्ठ सहायक कमेटी से जुड़े हुए युवकों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। बैठक में जतन संस्थान के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मंजू खटीक द्वारा पूर्ण जानकारी दी गई। केंद्र संचालिका कोमल जाट, रचना जाट, कांता सालवी, आयुषी त्रिपाठी, शिवानी जाट सभी मौजूद थे ।


