Homeभरतपुरगुना चिकित्सालय के बुरे हाल ओपीडी के समय पर डॉक्टर नही मिलते,...

गुना चिकित्सालय के बुरे हाल ओपीडी के समय पर डॉक्टर नही मिलते, वाटर कूलर भी बंद,परिसर में गंदगी

गुना चिकित्सालय के बुरे हाल ओपीडी के समय पर डॉक्टर नही मिलते, वाटर कूलर भी बंद,परिसर में गंदगी,Bad condition of Guna hospital

कलेक्टर ने हॉस्पिटल परिसर से आवारा पशुओं एवं मवेशियों को हटाने के निर्देश

कमल सिंह लोधा 

गुना: स्मार्ट हलचल/इन दिनों गुना चिकित्सालय के बुरे हाल देखें जा सकते मरीजों एवं उनके परिजनों को साफ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर बंद मिले कई डॉक्टर ओपीडी के नियत समय पर ड्यूटी पर नहीं आते है हॉस्पिटल वार्डों एवं परिसर में गंदगी भी देखी जा सकती है इन सभी समस्या को लेकर आज कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया और हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज शनिवार को जिला प्रशासन के विभिन्‍न अधिकारियों के साथ जिला चि‍कित्‍सालय की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने ओटी, सर्जिकल वार्ड, जनरल वार्ड, ट्रामा सेंटर, शिशु वार्ड, पैथोलॉजी लैब, स्‍टोर रूम, किचिन, मॉड्यूलर ओटी, पोस्‍ट ऑपरेटिव वार्ड, डायलिसिस यूनिट, नवजात शिशु उच्‍च निर्भरता इकाई, पोषण पुर्नवास केन्‍द्र आदि का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने निर्देश दिए कि नागरिकों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं मिलें, यह सभी चिकित्सा विशेषज्ञ अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।आज निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम कलेक्टर द्वारा ओपीडी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कई डॉक्टर नियत समय पर ड्यूटी पर नहीं पाए गए। उन्होंने सीएमएचओ गुना को संबंधित डॉक्टरों को सख्त निर्देश देने के लिए कहा कि डॉक्टर समय का विशेष ध्यान रखें। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें पाई जाने पर सख्त कार्यवाही संबंधित के विरुद्ध की जायेगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित डॉक्टर एवं मरीजों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के बारे में जाना। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि हॉस्पिटल का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाया जाए। शिशु वार्ड में व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाए। गर्मी के मौसम में वार्डों में पंखे, कूलर, एसी को पर्याप्त व्यवस्था हो। मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड, वेटिंग एरिया में बेंच, चादर, गद्दे आदि उपलब्ध हों। उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ से कहा कि अपने वार्ड को बेहतर बनाने के लिए उन्हें किन वस्तुओं, उपकरणों, मशीनों की आवश्यकता है, वे सूची बनाकर सीएमएचओ को सौंपे। सीएमएचओ को हॉस्पिटल की आवश्यकताओं की सूची बनाकर एवं एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉस्पिटल वार्डों एवं परिसर में गंदगी को लेकर व्यापक साफ- सफाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों ने लिए। उन्होंने नगर पालिका अमले को मौके पर बुलाकर परिसर में साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डों, शौचालयों में जाकर सफाई व्यवस्थाएं देखी। संपूर्ण हॉस्पिटल परिसर में डस्टबिन, सफाई उपकरण आदि रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि हॉस्पिटल परिसर से आवारा पशुओं एवं मवेशियों को हटाया जाए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES