Homeसोचने वाली बात/ब्लॉगमाता-पिता को छोड़ देनी चाहिए ये बुरी आदतें  ,बुढ़ापे में भी बच्चे करेंगे...

माता-पिता को छोड़ देनी चाहिए ये बुरी आदतें  ,बुढ़ापे में भी बच्चे करेंगे पूरा सम्मान

Parents bad habits that child learn so fast: छोटे बच्चे हमेशा अपने मां बाप को देखकर ही सीखते हैं, जन्म से ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाती है। अपने माता-पिता को देखकर ही बोलना, चलना व अन्य काम सीखते हैं और धीरे-धीरे जब बड़े होते हैं तब भी वे अन्य चटिल चीजें भी अपने मां-बाप से ही सीखते हैं। इसलिए अगर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा आचरण करे तो उन्हें सबसे पहले खुद के व्यवहार, भाषा, भावनाएं व विचारों में कुछ बदलाव करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे अपने पेरेंट्स से अच्छी और बुरी दोनो ही चीजें सीख जाते हैं। पेरेंट्स की कुछ बुरी आदतें बच्चे और जल्दी से सीखते हैं और जब वे एक बार सीख जाते हैं, तो उनकी ये आदत छुड़ाना भी मुश्किल हो जाता है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बुरी आदतों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें पेरेंट्स को देखकर बच्चे बहुत जल्दी सीख जाते हैं।

माता-पिता को छोड़ देनी चाहिए ये बुरी आदतें  

अपनी गलती ना मानना 

कई बार बच्चों के साथ अगर पैरेंट्स की बहस हो तो माता-पिता अपनी गलती मानने से इंकार कर देते हैं. पैरेंट्स की यह आदत बच्चों को बुरी तो लगती है साथ ही समय बीतने के साथ-साथ बच्चों के मन में अपने माता-पिता के प्रति कुंठा रहने लगती है. बच्चे पैरैंट्स को सम्मान की नजर से देखना छोड़ देते हैं.

बच्चों की बात ना सुनना 

जब बच्चे छोटे होते हैं तो उनके पास अपने पैरेंट्स (Parents) से कहने के लिए बहुत कुछ होता है. कभी बच्चे अपने मन के दुख अपने माता-पिता से बांटना चाहते हैं तो कभी अपनी शिकायतें उनसे कहना चाहते हैं. लेकिन, जब पैरेंट्स बच्चों की बात नहीं सुनते हैं तो बच्चों और माता-पिता के बीच दूरी गहराना शुरू हो जाती है.

हर बात पर चिल्लाने की आदत 

कई बार पैरेंट्स बच्चों पर हर छोटी-बड़ी बात पर चिल्लाना शुरू कर देते हैं. इससे बच्चों के मन में पैरैंट्स से डर गहराने लगता है. इससे कब बच्चे पैरेंट्स के लिए मन में नेगेटिव छवि (Negative Image) बना लेते हैं पता नहीं चलता. यह नेगेटिविटी उन्हें जीवनभर अपने पैरेंट्स को सम्मान की नजर से देखने से रोकती है.

झूठ बोलने की आदत 

छोटी उम्र में बच्चे माता-पिता के कहे हुए झूठ समझ नहीं पाते. लेकिन, जैसे-जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं इन झूठ को समझना शुरू करते हैं. अपने ही पैरेंट्स को बच्चे असम्मान की भावना से देखना शुरू कर देते हैं और कभी उनपर भरोसा नहीं कर पाते.

पैसा बर्बाद करने की आदत 

बहुत से लोगों में पैसों को संभालने नहीं आते हैं. लेकिन, माता-पिता से बच्चों को यही उम्मीद होती है कि वे उनके लिए सेविंग्स रखेंगे जिससे उनकी पढ़ाई का खर्च या शादी का खर्च निकल आएगा. लेकिन, जब पैरेंट्स पैसों की बर्बादी करते हैं तो बच्चों के मन में पैरेंट्स के लिए सम्मान भी कम होना शुरू हो जाता है. ऐसे में माता-पिता को अपनी इस फिजूलखर्ची की आदत को जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए.

इग्नोर करने की आदत

पेरेंट्स अक्सर अपने बच्चे की इग्नोर करने की आदत से बहुत परेशान रहते हैं। लेकिन देखा गया है कि बच्चों की इग्नोर करने की आदत आमतौर पर अपने पेरेंट्स से ही आती है। अगर आप अपने बच्चे की किसी बात को इग्नोर कर रहे हैं, तो धीरे-धीरे बच्चा भी यही बातें सीख जाता है और आपको इग्नोर करने लगता है। अगर आप भी चाहते है कि आपका बच्चा आपको कभी इग्नोर न करें तो आपको पहले अपनी आदत सुधारनी होगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES