Homeभीलवाड़ाआदर्श क्रेडिट पीड़ितों का बड़ा आंदोलन, 18 से साँवरिया सेठ के दरबार...

आदर्श क्रेडिट पीड़ितों का बड़ा आंदोलन, 18 से साँवरिया सेठ के दरबार में अनिश्चितकालीन धरना.

21 लाख निवेशकों की आस्था की पुकार, आठ साल बाद भी भुगतान नहीं, प्रधानमंत्री, सहकारिता मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के पीड़ित निवेशकों ने अपने जमा धन की वापसी की मांग को लेकर 18 जनवरी से चित्तौड़गढ़ जिले के मण्डफिया स्थित श्री साँवरिया सेठ जी के दरबार में अनिश्चितकालीन धरना एवं अनशन शुरू करने का ऐलान किया है। इस आंदोलन में देशभर की 809 शाखाओं से जुड़े लगभग 21 लाख पीड़ित निवेशक, एडवाइजर और कर्मचारी शामिल होंगे।
पीड़ितों का कहना है कि पिछले आठ वर्षों से वे न्यायपालिका, सरकार और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। मजबूर होकर अब वे भगवान श्री साँवरिया सेठ जी के दरबार में अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाएंगे। अर्जी के बाद पीड़ित अनशन पर बैठेंगे। यह आंदोलन आदर्श पीड़ित निवेशक संघ राजस्थान के बैनर तले किया जा रहा है।
तीन मांगों पर अड़ा संघर्ष
पीड़ित निवेशकों की प्रमुख मांगों में आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी पर नियुक्त लिक्विडेटर को हटाकर नया प्रशासक नियुक्त करना, जब्त की गई समस्त संपत्तियों को मुक्त कर सारी प्रॉपर्टी बेचकर निवेशकों का भुगतान करना, तथा सभी शाखाओं को पुनः खोलकर ब्याज सहित त्वरित भुगतान सुनिश्चित करना शामिल है।

पीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक लगाई गुहार।

इसी क्रम में आदर्श पीड़ित निवेशक संघ, राजस्थान की शाहपुरा शाखा के पीड़ित निवेशकों ने माननीय प्रधानमंत्री, सहकारिता मंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन डॉ. लालाराम बैरवा, विधायक शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा एवं तहसीलदार के माध्यम से दिया गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रहलादराय सनाढ्य, गोपाल लाल शर्मा, माधवप्रसाद शर्मा, दिनेश सिंह भाटी, राजेन्द्र मूंदड़ा, शेर सिंह राठौड़, सुनील शर्मा, आशीष लखारा, रघुनन्दन शर्मा, किशनलाल कहार, भानु सिंह राठौड़, संदीप गदिया, गोविन्द चेचाणी, बंशी लाल कोली सहित बड़ी संख्या में पीड़ित निवेशक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES