Homeभीलवाड़ाबड़ा अपराध टला: हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर की फायरिंग

बड़ा अपराध टला: हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर की फायरिंग

भीलवाड़ा ।हमीरगढ़ पुलिस ने बुधवार सुबह बड़ी वारदात को टाल दिया। हथियारों से लैस हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों की सूचना पर नाकाबंदी कर रही पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव की ओर से बनाई गई डीएसटी टीम को सुबह सूचना मिली थी। कोतवाली और मांडल थाने के हिस्ट्रीशीटर नए हथियारों के साथ भीलवाड़ा की ओर आ रहे थे। ये किसी बड़ी वारदात की फिराक में थेसूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर थाना प्रभारी गुर्जर ने आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन और जाब्ते के साथ ईको पार्क के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान एक कार को रोकने की कोशिश की गई। कार में सवार कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी निवासी कच्ची बस्ती ने तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली पुलिस वाहन में आरपार निकल गई।थाना प्रभारी गुर्जर ने दो राउंड जवाबी फायरिंग की। एक गोली सिकंदर के बाएं पैर में लगी। उसे तुरंत हमीरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक कार जब्त की है। कार में सवार मांडल थाने का हिस्ट्रीशीटर जगदीश कुमावत निवासी हरिपुरा, मीट दुकानदार अजीज खान निवासी स्वरूपगंज और प्रहलाद कुमावत निवासी आलमास मांडल को डिटेन किया गया है।थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग कोबरा गैंग के लीडर सुरेंद्र रावत और भीलवाड़ा के दो अन्य लोगों को निशाना बनाने वाले थे। समय रहते पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया, जिससे बड़ा अपराध टल गया।फायरिंग की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES