Homeराजस्थानअलवरश्री कैलादेवी झील का बाड़ा मेला परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों...

श्री कैलादेवी झील का बाड़ा मेला परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

श्री कैलादेवी झील का बाड़ा मेला परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आगामी 7 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र लक्खी मेला की तैयारियों की व्यवस्थाएं
स्मार्ट हलचल।वैर

स्मार्ट हलचल/श्री कैलादेवी झील का बाड़ा (बयाना) में आगामी 7 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र लक्खी मेला की तैयारियों की व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार सुबह जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह मीना ने मेला परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर पानी, बिजली, चिकित्सा, मोबाइल टॉयलेट्स आदि के उचित इंतजाम करने को कहा। इसके साथ ही उचित साफ सफाई, कचरा प्रबंधन करने, पॉलीथिन का उपयोग प्रतिबंधित करने, मेले में लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए सही ट्रैफिक सिस्टम लागू करने, पार्किंग स्टैंड स्थापित करने, पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने को कहा। इस दौरान मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम राजीव शर्मा, सीओ अमरसिंह मीना, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल, पंचायत समिति बीडीओ राजकुमार वर्मा, रत्तीराम मीना, बहादुर सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी शिवसिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES