पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बदनौर थाना क्षेत्र के बड़ाछ गांव में एक युवती ने एक युवक से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।परिजनों का आरोप है कि उक्त युवक पिछले एक साल से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और उसके चलते उनकी बेटी ने यह कदम उठाया है। युवती के पिता मदन सिंह पिता मोहन सिंह रावत ने बताया कि उनके गांव का ही एक लड़का जिसका नाम गोविंद सिंह पिता देवी सिंह पिछले एक साल से उनकी पुत्री सुमन को लगातार परेशान कर रहा था ,इससे परेशान होकर गुरुवार को शाम करीब 6 बजे युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया,जिसे हम इलाज के लिए पहले बदनौर अस्पताल ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल भीलवाड़ा के लिए रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में रात्रि करीब 10.30 ओर 11 के बीच उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।हम चाहते है कि गोविंद सिंह के खिलाफ उचित कार्यवाही हो जिससे हमे इंसाफ मिल सके । बदनोर थाना पुलिस ने शुक्रवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।