Homeभीलवाड़ाबड़ा महुआ में भक्तिमय हुआ माहौल भक्तो की उमड़ी भीड़, 501 जल...

बड़ा महुआ में भक्तिमय हुआ माहौल भक्तो की उमड़ी भीड़, 501 जल कलशो की यात्रा निकाली

जे पी शर्मा

बनेड़ा – निकटवर्ती बडा महुआ गांव में गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार के अवसर आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को निकाली गई विशाल कलशयात्रा में ग्रामीणो ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया ।यज्ञाचार्य शिव दाधीच ( लापिया कजलोदिया) ने बताया कि गोपाल द्वारा में चल रहे महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को प्रातः 9 बजे नारायण की मंडी से 501 जल कलशों की कलशयात्रा एवं 151 हरिबौल प्रभातफेरियों का आयोजन बैंडबाजो के साथ हुआ जो कि गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए गोपाल द्वारा पहुंची। जहां तक दोपहर 12.15 बजे मंदिर के गोपाल जी महाराज की मुर्ती की प्राण प्रतिष्ठा राम स्नेही सम्प्रदाय के जगत गुरु रामदयाल जी महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुआ इसके पश्चात मंदिर पर कलश स्थापना हुई दोपहर 1.15 बजे पंच कुंडात्मक महायज्ञ के पुर्णाहुति यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 51 जोड़ों द्वारा एक लाख इक्कीस हजार आहुतियां दी गई
हरिबौल के नारो से गुजंउठा गांव – बडा महुआ गांव में गुरुवार को पांच दिवसीय महोत्सव के पुर्णाहुति के मौके विशाल हरिबौल प्रभातफेरियों का संगम हुआ 151 प्रभातफेरियों के दलों में शामिल महिला पुरुष ढोलक मजिरे के नाचते गाते हुए हुए भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे
कलश स्थापना के लिए आचार्य को क्रेन में बैठाकर शिखर तक ले जाया गया – गोपाल द्वारा मंदिर पर गुरुवार को कलश स्थापना के लिए रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज को क्रेन में बैठाकर शिखर तक ले जाकर के कलश स्थापना करवाई गई इस दौरान उपस्थित ग्रामीण बार बार जयघोष कर रहे थे ।

RELATED ARTICLES