धामनिया एसबीआई बैंक द्वारा मृतक की माता को सौपा बीस लाख का चैक
काछोला 9 दिसंबर-स्मार्ट हलचल|तहसील मांडलगढ़ के गांव बदनपुरा निवासी एक व्यक्ति की अपने खेत में गाय को चारा डालते समय गाय के अचानक मारने से दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।दुख की इस घड़ी में राहत की बात यह रही कि धामनिया स्थित एसबीआई बैंक शाखा में उनके बचत खाते पर मात्र ₹1,000 के एक्सिडेंटल इन्सुरेंस के चलते उनकी माता नारायणी देवी को एसबीआई जनरल इन्सुरेंस की ओर से ₹20,00,000 (बीस लाख रुपए) का दावा स्वीकृत कर प्रदान किया गया है।
बीमा दावा प्रक्रिया में मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार, शाखा प्रबंधक नरेश कश्यप, और बैंक स्टाफ सुबेह सिंह मीना, पंकज कुमार मीना, गोविंद सक्सेना,वर्चस्व मीना, बिराम लाल (गार्ड), योगेन्द्र शर्मा, शंकर लाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वहीं एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी से एरिया मैनेजर अमित शर्मा और बीडीएम लोकेश आचार्य ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवार की सहायता सुनिश्चित की।
ग्रामीणों ने बैंक व बीमा कंपनी द्वारा समय पर की गई मदद की सराहना की है।


