Homeराज्यउत्तर प्रदेशबदायूं डबल मर्डर के आरोप साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर किया, बीमार...

बदायूं डबल मर्डर के आरोप साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर किया, बीमार नहीं थी पत्नी,बच्चों की हत्या क्यों की

बदायूं डबल मर्डर के आरोप साजिद का पुलिस ने एनकाउंटर किया,

बदायूं डबल मर्डर केस

बदायूं डबल मर्डर केस में अबतक साजिद ने दो बच्चों की हत्या क्यों की, इसका कारण पता नहीं चल पाया है। अब इस हत्याकांड में बड़ा खुसाला हुआ है। हत्या का आरोपी साजिद, जो एनकाउंटर में मारा गया है उसने बच्चों की हत्या करने से पहले उनकी मां से पांच हजार रुपये मांगे थे। उसने ये कहा था कि उसकी पत्नी गर्भवती है और उसके इलाज के लिए पैसे चाहिए। बच्चों की मां संगीता ने उसे पांच हजार रुपये दे दिए थे। साजिद उनका पड़ोसी था और हेयर ड्रेसर का काम करता था। वह और उसका भाई जावेद 19 मार्च को अपने पड़ोसी के घर गए और उन्होंने दो बच्चों आयुष व अहान की उस्तरे से हत्या कर दी।

 बड़ा खुलासा

कहा जा रहा है कि साजिद ने दोनों बच्चों के गर्दन को छुरा से काटा। फिर उस्तरा से बच्चों के सीने और पेट में भी ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद साज‍िद को पुल‍िस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। साजिद के साथ शामिल दूसरे आरोपी उसके भाई की पुलिस को तलाश है जो घटना के बाद फरार है। वैसे तो अबतक घटना की वजह पता नहीं चल सकी है और साजिद के एनकाउंटर की जांच कराने के भी आदेश दे दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ एक बड़ा खुलासा ये हुआ है कि साजिद ने बताया था कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है, जबकि उसकी पत्नी अपने मायके में है और गर्भवती नहीं है। तो साजिद ने झूठ क्यों बोला।

बदायूं कांड के आरोपी साजिद की पत्नी सना ने कहा, हम पिछले 15 दिनों से मायके में ही रह रहे हैं. मैं पिछले 15 दिनों से अपने मायके में ही रह रही हूं. मेरी साजिद से आखिरी बार बात बीते बुधवार के दिन ही हुई थी. सना ने कहा, मेरे पास फोन नहीं है और मेरी मां के फोन में पैसे नहीं थे. इसलिए हमारी बात साजिद से उसके बाद नहीं हुई. साजिद ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया? इसके बारे में उसे कुछ नहीं पता. हम सभी को मामले का पता तब चला जब सुबह हमने मोबाइल पर इसके बारे में देखा.

बता दें कि इस दौरान सना ने ये भी कहा कि वह गर्भवती नहीं है और उसे इलाज की भी कोई जरूरत नहीं है. दरअसल साजिद ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए ही पीड़ित मां से 5 हजार रुपये मांगे थे. उसके बाद उसने इस पूरे कांड को अंजाम दे दिया था.

ये जानकारी भी सामने आई है कि विनोद की पत्नी संगीता अपने घर के निचले तल्ले में लेडिज ब्यूटी पार्लर चलाती थी और साजिद का अपना हेयर ड्रेसिंग सैलून था। दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है लेकिन अबतक कोई साफ वजह सामने नहीं आई है। हालांकि जावेद की गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरी घटना से पर्दा उठ सकेगा और अब पुलिस जावेद की तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES