भीलवाड़ा । जिले की फुलियाकलां थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशो को पकड़कर उनके कब्जे से 21 चोरी की बाइक बरामद की है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की वाहन चोर अशोक गुर्जर निवासी कादेड़ा, केकड़ी और रामहेत उर्फ सागर बलाई निवासी रतनपुरा फुलियाकलाँ को गिरफ्तार किया गया है । ये शातिर बदमाश मंदिरों, विवाह स्थलों के बाहर से और सुनसान इलाको से बाइक चुराया करते थे । चोरी के दर्ज मामलो में वांछित बदमाशो को पकड़ने के लिए अभियान के दौरान इन चोरों को दबोचने के लिए टीम बनाकर 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे गए , ऐसे मामलो में लिप्त अपराधियो से पूछताछ की गई । तलाशी करते हुए निगरानी रखी गई । मुखबिर में इन दोनो संदिग्धों की सूचना दी जिस पर दोनो को डिटेन कर पूछताछ की गई । इन आरोपितो ने 21 बाइक अलग अलग स्थानों से चुराना कबुल किया । जिन्हे पुलिस ने जब्त कर लिया । वही


