भीलवाड़ा । बढलेश्वर शिवलिंग मंदिर में सावन महोत्सव के तहत हरियाली अमावस्या पर बाबा बढलेश्वर का हरियालो श्रृंगार किया और 101 किलो केसर युक्त खीर प्रसाद का वितरण किया । भक्त जनों को महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया । पंडित रामचंद्र मंडिया ने बताया कि सावन माह में मंदिर पर बढलेश्वर शिवलिंग मंदिर में नित नए श्रंगार करके भजन कीतर्न कार्यक्रम भक्तों द्वारा किये जा रहे है जो आकषर्ण का केंद्र बना है । सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया कि मंदिर के 51 फीट शिखर पर सतरंगी एल ई डी लाइट लगाकर विशेष विद्युत सज्जा भी की गई । मंदिर में प्रतिदिन शाम दो घंटे का सत्संग का आयोजन किया जाता है । श्रंगार करने में सेवक रामचंद्र मंडिया लोकेश निर्मल फतेहपुरिया, छोटू लाल, ओम प्रकाश अशोक धनराज आदि का सहयोग रहा ।


