सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बड़ला गांव में श्री बोर का मंड देवनारायण भगवान के दरवाजे पर मूर्ति स्थापना की गई, वहीं इस पूर्व विशाल कलश यात्रा निकाली गई । पुजारी लक्खा राम गाडरी ने बताया कि बड़ला पिथास रोड पर श्री बोर का मंड देवनारायण भगवान के दरवाजे का निर्माण किया गया, जिसके ऊपर रविवार प्रातः 10:15 बजे शंकर भगवान, साडू माता, हीरा गुजरी, गाय, शेर, घोड़ा की प्रतिमाएं स्थापित की गई, इस पर्व प्रातः 6:15 बजे पाल के देवनारायण मंदिर से 501 कलशों की कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 501 महिलाएं सिर पर कलश धारण कलश यात्रा में शामिल हुई, कलशयात्रा ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए बोर का मंड देवनारायण मंदिर पर पहुंची, जहां प्रतिमा स्थापना के बाद प्रसादी का भोग लगाकर और प्रसादी वितरण की गई।