मुख्य सूत्रधार नारायण हजुरी सहित अन्य फरार, पुलिस की
बडलियास, स्मार्ट हलचल. पुलिस थाना बडलियास ने अपहरण और मारपीट की गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना के मुख्य सूत्रधार नारायण हजुरी सहित अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में भागचन्द सेन, विरेन्द्र सिंह, गोपाल गाडरी और कमलेश जाट शामिल हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पारस जैन के निर्देशन व वृताधिकारी मांडलगढ़ श्री बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी देवराज सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को बिरमियास निवासी महेन्द्र सिंह दरोगा ने रिपोर्ट दी कि जब वह अपने गांव स्थित होटल पर था, तब करीब 2:30 से 3:00 बजे दोपहर में एक क्रेटा कार और एक स्विफ्ट कार में सवार होकर नारायण लाल दरोगा व उसके साथीगण आए। उन्होंने महेन्द्र सिंह के साथ मारपीट कर जबरदस्ती उसे गाड़ी में डालकर जीवनपुरा की ओर ले गए और रास्ते में उसे गाड़ी से नीचे पटककर फरार हो गए।
थाना बडलियास पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण संख्या 192/2025 धारा 189(2), 115(2), 126(2), 140(3), 304(2), 111(2)(बी) बीएनएस में दर्ज कर जांच प्रारंभ की। टीम ने कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर आरोपीगणों का पीछा करते हुए भीलवाड़ा शहर से चारों को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और मुख्य सूत्रधार की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम
- देवराज सिंह, थानाधिकारी, पुलिस थाना बडलियास
- शैतान सिंह, कानि. 1478
- सुरज्ञान सिंह, कानि. 1241
- श्रवण कुमार, कानि. 1739
- विनोद कुमार, कानि. 2140
गिरफ्तार आरोपी
- भागचन्द सेन पुत्र बालु लाल सेन, उम्र 32 वर्ष, निवासी मोतीपुरा, थाना पारसोली, जिला चित्तौड़गढ़
- विरेन्द्र सिंह पुत्र भारत सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी मोतीपुरा, थाना पारसोली, जिला चित्तौड़गढ़
- गोपाल गाडरी पुत्र भैरू लाल गाडरी, उम्र 28 वर्ष, निवासी भोली गाडरी मोहल्ला, थाना मंगरोप, जिला भीलवाड़ा
- कमलेश जाट पुत्र गोपाल जाट, उम्र 25 वर्ष, निवासी भोली तेजाजी मोहल्ला, थाना मंगरोप, जिला भीलवाड़ा


