सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में विजया एकादशी पर 21 फिट रावण का दहन किया गया, कुछ ही देर में अहंकारी रुपी रावण धू-धू कर जल गया । अध्यक्ष जवान लाल ने बताया कि कस्बे में रैगर मोहल्ले में लाल बाई फुल बाई माताजी मंदिर प्रांगण में आयोजित रामलीला का शुक्रवार रात्रि को सम्पन्न हुई । वही विजया दशमी पर बड़लियास में 6 साल बाद फिर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में रावण का दहन किया गया, सायं 7.00 बजे 21 फीट के रावण का आतिशबाजी के साथ दहन किया, रावण दहन से पहले भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान की शोभायात्रा निकाली गई, वही राम व रावण के बीच युद्ध हुआ ।